बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले महागठबंधन की एकता छिन्न-भिन्न होती नज़र आ रही है। उम्मीदवारों की सूची के विश्लेषण से पता चलता है कि गठबंधन के भीतर 11 सीटों पर सीधा टकराव होने की संभावना है, जिसने विपक्ष के आंतरिक संघर्ष को सार्वजनिक कर दिय है। पहले चरण के मतदान से दो सप्ताह पहले इस असमंजस ने एनडीए और चिराग पासवान को विपक्ष पर तंज कसने का मौका दिया है।