बिहार की राजनीति में एक बार फिर तब हलचल मच गई जब महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही और उपमुख्यमंत्रियों के चेहरे की घोषणा होगी। तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आपको कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि और उपमुख्यमंत्री होंगे।' यह बयान न केवल बिहार की सियासत में नई बहस छेड़ दी है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन की रणनीति को भी दिखा दिया है।