सूरत, मुंबई और दिल्ली सहित देश के महानगरों और औद्योगिक नगरों में रेलवे स्टेशनों पर बिहार के कामगारों की अटूट भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुँह चिढ़ा रही है । क्योंकि बिहार के ये लाखों प्रवासी मजदूर दीपावली और छठ पूजा के वास्ते अपने घर जाने के लिए जब सूरत के स्टेशन पर चौबीस घंटे से लाइन लगाये थे तभी मोदी बिहार में पलायन के लिए लालटेन और पंजे के शिकंजे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे।
बिहार के मोदी-नीतीश राज में इतना विकास तो सूरत में ये लंबी लाइन किसकी?
- बिहार
- |
- |
- 21 Oct, 2025

छठ पर बिहार जाने के लिए गुजरात के सूरत में प्रवासियों की लाइन
पीएम मोदी बिहार में बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन के लिए विपक्ष को ज़िम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन एनडीए के दो दशक के शासन को नज़रअंदाज़ करते हैं। चुनाव के दौरान राजनीतिक चालबाज़ियों पर वरिष्ठ पत्रकार अनन्त मित्तल की टिप्पणीः