सूरत, मुंबई और दिल्ली सहित देश के महानगरों और औद्योगिक नगरों में रेलवे स्टेशनों पर बिहार के कामगारों की अटूट भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुँह चिढ़ा रही है । क्योंकि बिहार के ये लाखों प्रवासी मजदूर दीपावली और छठ पूजा के वास्ते अपने घर जाने के लिए जब सूरत के स्टेशन पर चौबीस घंटे से लाइन लगाये थे तभी मोदी बिहार में पलायन के लिए लालटेन और पंजे के शिकंजे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे।