मुंगेर में गुरूवार को फिर बवाल हो गया। एसपी दफ़्तर पर कई लोगों ने हमला बोल दिया और कुछ गाड़ियों में आग लगा दी। 26 अक्टूबर को मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान फ़ायरिंग हुई थी और पुलिस ने दुर्गा पंडाल बनाने वाले लोगों पर लाठीचार्ज किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हिंसा भड़की थी और इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर राज्य की राजनीति बेहद गर्म थी और दबाव में आए चुनाव आयोग को गुरूवार को कार्रवाई करनी पड़ी।