बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक गिरोह ने डीवीआर नामक एक फर्जी मार्केटिंग कंपनी बनाई और सोशल मीडिया पर नौकरी की रिक्तियां पोस्ट कीं। इसमें कहा गया कि अगर आप इस कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपको मोटी सैलरी भी मिलेगी। बड़ी बात ये थी कि ये पद सिर्फ लड़कियों के लिए था। इस पोस्ट के बाद तमाम लड़कियों ने संपर्क किया।
मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न कांडः किस नेता का संरक्षण था 'अय्याशी गैंग' को
- बिहार
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 18 Jun, 2024
बिहार के मुज्जफरपुर में फर्जी मार्केटिंग कंपनी खोलकर करीब 200 लड़कियों को जॉब देने का वादा किया गया। फिर उनसे रेप किया गया और मारपीट की गई। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के बाद यह दूसरा ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस ने अब जाकर नए मामले में एफआईआर दर्ज की है। इतना बड़ा अनैतिक काम बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं चल सकता। लेकिन पुलिस उस राजनेता का नाम नहीं बता रही है। संयोग से शेल्टर होम कांड भी नीतीश कुमार सरकार के पिछले कार्यकाल में हुआ था। जानिए पूरा घटनाक्रमः

आरोप है कि डीवीआर नामक फर्जी मार्केटिंग कंपनी ने लड़कियों को मोटी रकम देने का वादा कर नौकरी पर रखा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कई लड़कियों को बंधक बना लिया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया। इस मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें लड़की को बेल्ट से पीटते हुए दिखाया गया है।
- Muzaffarpur shelter home case
- Muzaffarpur sexual abuse case
- Muzaffarpur Jobs Scandal