बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते ही एनडीए घिर गया है। कांग्रेस ने कहा कि क्या ऐसा होता है कि चंद सेकंड का फोटोशूट हो और 26 सेकंड में घोषणापत्र जारी कर दिया जाए। इसने आरोप लगाया कि पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए घोषणापत्र जारी करने के दौरान सिर्फ़ 26 सेकंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और नीतीश को बोलने नहीं दिया गया। पार्टी ने कहा है कि इसका मतलब साफ़ है कि नीतीश कुमार को कठपुतली बनाकर सरकार चलाई जा रही है। कांग्रेस ने कहा कि मेनिफेस्टो लॉन्च के दौरान नीतीश कुमार के साथ जैसा व्यवहार किया गया, वह बिहारियों का अपमान है। इसके साथ ही पार्टी ने एनडीए के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है।