बिहार की राजनीति में इन दिनों फिर भ्रष्टाचार की गूंज सुनाई दे रही है। चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर तो बिहार सरकार के तीन मंत्रियों और बीजेपी के दो बड़े नेताओं को घेर ही रहे हैं, अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्वनी चौबे ने इस मामले को तूल दे दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी से सबक लेना चाहिए। आडवाणी जी पर आरोप लगा तो उन्होंने संसद से भी इस्तीफा दे दिया। और फिर संसद में तभी लौटे जब पूरा मामला खत्म हो गया और उन्हें क्लीन चिट मिल गई। इसके पहले जेडीयू के पूर्व नेता और केंद्र में पूर्व मंत्री आर के सिंह और जेडीयू के प्रवक्ता रहे नीरज कुमार भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मंत्रियों और नेताओं से सफ़ाई देने की मांग कर चुके हैं।