बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर भड़क गए। वह ग़ुस्से में जोर-जोर से चिल्लाते हुए बोले कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह से नहीं चलेगा।... आप कौन हैं जो कह रहे हैं...।' जब विधानसभा अध्यक्ष ने बोलना चाहा तो नीतीश ने कहा- 'सुन लीजिए'।
बीजेपी-जेडीयू में रार? नीतीश बोले- संविधान उल्लंघन कर रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष
- बिहार
- |
- 14 Mar, 2022
बिहार में क्या जेडीयू और बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है और क्या खटास इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि अब हालात बेकाबू हो रहे हैं? आख़िर नीतीश कुमार ने आपा क्यों खोया?

विधानसभा अध्यक्ष मूल रूप से बीजेपी के नेता हैं और समझा जाता है कि यह तनातनी बीजेपी और जेडीयू के बीच तनातनी का नतीजा है। वैसे, जब से गठबंधन की सरकार बनी है तब से दोनों दलों के बीच ऐसी तनातनी की ख़बरें आती रही हैं। इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाते रहे हैं।