बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के एक कार्यक्रम में उस समय सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, 73 साल के नीतीश कुमार, 74 साल के पीएम मोदी की ओर हाथ जोड़कर चलते हैं और उनके पैर छूने के लिए झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तीसरी घटना है।
नीतीश कुमार क्यों बार-बार पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश कर रहे हैं?
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
नीतीश कुमार की गतिविधियों को लेकर जेडीयू कुछ परेशान नजर आ रही है। बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के कार्यक्रम में पीएम मोदी का पैर छूने की कोशिश की। यह ऐसा पहला मौका नहीं है। बीच-बीच में नीतीश के एनडीए छोड़ने की अफवाहें उड़ती हैं लेकिन उसके बाद वो किसी न किसी कार्यक्रम में मोदी का पैर छूने की कोशिश करते नजर आते हैं। इन दिनों नीतीश के अस्वस्थ्य होने की खबरें फैली हुई हैं। लेकिन उसका खंडन या पुष्टि जेडीयू की ओर से नहीं की जा रही है। भाजपा ने रहस्यमय चुप्पी साध रखी है।

दरभंगा के कार्यक्रम में नीतीश पीएम के पैर छूने की कोशिश करते हुए।