बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही सभी दलों के विचार लेने के बाद जाति जनगणना पर काम शुरू करेगी। जाति जनगणना की मांग विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव लगातार करते रहे हैं। उन्होंने राज्य में इसके लिए अभियान भी छेड़ा है। लेकिन नीतीश की सहयोगी बीजेपी जाति जनगणना की मांग को ठुकराती रही है। तो सवाल है कि जाति जनगणना पर काम शुरू करने की बात कहकर क्या इस मुद्दे पर नीतीश तेजस्वी के पाले में खड़े नज़र नहीं आ रहे हैं? और क्या यह बीजेपी के साथ मतभेद को नहीं दिखाता है?