बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मज़दूरों को वापस अपने राज्य लाने के मुद्दे पर बिल्कुल अलग-थलग पड़ गए हैं। उन्होंने अपने रवैए को थोड़ा लचीला बनाते हुए कहा कि इन लोगों को बिहार वापस लाने के लिए सरकार के पास संसाधन नहीं है, लेकिन यदि केंद्र उन्हें बिहार तक पहुँचा दे तो वह अड़चन भी नहीं डालेंगे।