पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्र को क़रीब 10-15 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। वह स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार को जैसे ही परीक्षा देकर बाहर निकले अज्ञात लोगों के एक समूह ने हॉकी स्टिक, लोहे, ईंटों और डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिजनों ने पटना छात्र संघ चुनाव को लेकर हत्या की आशंका जताई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पिछले साल दशहरा पर डांडिया कार्यक्रम में झड़प को लेकर यह हत्या की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया है। हत्या के विरोध में छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
पटना विवि के लॉ कॉलेज कैंपस में छात्र की लिंचिंग; क्या राजनीति वजह?
- बिहार
- |
- 28 May, 2024
लोकसभा चुनावों के बीच पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज कैंपस में छात्र की पीट-पीटकर हत्या के बाद विपक्षी दलों ने क़ानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है। जानिए, हत्या के पीछे वजह क्या।

लिंचिंग के विरोध में सड़कों पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन।
मृतक की पहचान बी एन कॉलेज में पढ़ने वाले फंक्शनल इंग्लिश वोकेशनल कोर्स के स्नातक छात्र हर्ष राज के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, परीक्षा देकर जैसे ही हर्ष बाहर निकले, लॉ कॉलेज कैंपस के ऑडिटोरियम के पास 10 से ज्यादा लोगों ने उस पर हमला कर दिया। मृतक छात्र वैशाली जिले का रहने वाला था और बोरिंग कैनाल रोड इलाके में किराए के मकान में रहता था।