बिहार चुनाव की तारीख घोषित होते ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने सबसे पहले 51 नामों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 16 प्रतिशत उम्मीदवार मुस्लिम हैं और 18 प्रतिशत अति पिछड़ी जातियों (ईबीसी) से हैं। प्रशांत किशोर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर रहे हैं, इसलिए उम्मीदवारों के चयन में उनकी स्वच्छ छवि पर विशेष ध्यान दिया गया है। किशोर ने चुनावी मुकाबले के लिए कई पूर्व नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को शामिल किया है।