केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, 'लालू जी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। लेकिन दोनों पद खाली नहीं हैं!'
शाह ने बीजेपी की 25 वर्षीय उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा, 'हमने मैथिली ठाकुर को टिकट दिया, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। क्या आरजेडी या कांग्रेस में ऐसा हो सकता है?' उन्होंने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
बीजेपी के वादे
शाह ने दरभंगा के लिए मेट्रो रेल, AIIMS और एयरपोर्ट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार के 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया, मखाना बोर्ड बनाया और 125 यूनिट बिजली मुफ्त की। पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध को कायम रखने का वादा करते हुए चेतावनी दी, 'अगर लालू सत्ता में आए तो पीएफ़आई के लोग जेल से बाहर आ जाएंगे।' साथ ही मिथिला में मां सीता मंदिर बनाने और राम सर्किट से जोड़ने की योजना बताई।