बिहार में बुधवार को चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी ने मोर्चा संभाला तो बीजेपी की ओर से अमित शाह ने। दोनों ने एक-दूसरे पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, 'वोट के लिए मोदी स्टेज पर आकर डांस भी कर लेंगे'। दूसरी ओर, अमित शाह ने रैलियों में महागठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, 'लालू अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, सोनिया अपने बेटे को पीएम, लेकिन ये दोनों पद खाली नहीं हैं।'

राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के साथ संयुक्त रैली को संबोधित किया। राहुल ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वोट के लिए वह किसी भी तरह का ड्रामा कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'यदि आप कहोगे- नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो- वो आपके लिए कर देंगे। जो भी करवाना है करवा लो। उनको कहो- हम आपको वोट देंगे, आप स्टेज पर आकर नाच लो- नाच लेंगे। आप कहिए- मोदी जी स्टेज पर आइए डांस कीजिए हम आपको वोट देंगे- कर देंगे।'
ताज़ा ख़बरें

'नरेंद्र मोदी के लिए पाइप से साफ़ पानी भरा गया'

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर छठ पूजा के नाम पर ड्रामा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'एक तरफ यमुना- गंदा पानी, कोई पी ले तो बीमारी हो जाए। दूसरी तरफ- मोदी जी के लिए छोटा सा तालाब। दूर से पाइप से पानी आता है। एक हिंदुस्तान मोदी जी वाला है। यदि मोदी जी को छठ पूजा का ड्रामा करना है तो पानी आ जाएगा, वीडियो कैमरे आ जाएँगे।'

राहुल ने कहा कि ये हिंदुस्तान की सच्चाई है, जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी है। 
एक तरफ़ नरेंद्र मोदी का नाटक, अडानी-अंबानी का हिंदुस्तान। और दूसरी तरफ़ हिंदुस्तान की सच्चाई, गंदा पानी, बीमारी। टीवी पर वो पाइप दिख गया। जैसे ही वो पाइप दिख गया नरेंद्र मोदी जी ने कह दिया मैं तो नहीं जाऊँगा।
राहुल गांधी
कांग्रेस

'नीतीश का रिमोट कंट्रोल BJP के पास'

राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'रिमोट कंट्रोल' से चलाए जाने वाला कठपुतली करार दिया और कहा कि वास्तविक सत्ता दिल्ली में बीजेपी के कुछ लोगों के हाथों में है। 

राहुल गांधी ने कहा, 'नीतीश जी का चेहरा तो इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। तीन-चार लोग दिल्ली में बैठकर सब कुछ तय करते हैं। सबसे पिछड़े लोगों की आवाज वहां नहीं पहुंचती।' उन्होंने बीजेपी पर सामाजिक न्याय के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री से जातिगत जनगणना की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। 
बिहार से और ख़बरें

तेजस्वी रोजगार को लेकर बीजेपी पर हमलावर

तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार में 20 साल से नीतीश जी की सरकार है और केंद्र में 11 साल से नरेंद्र मोदी हैं। उसके बाद भी आपको कोई कारखाना, अस्पताल या अच्छा विश्वविद्यालय नहीं मिला। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। जो सरकार आपको 20 साल में कुछ नहीं दे पाई, वो 5 साल में क्या ही देगी?'

उन्होंने लोगों से वादा किया, 'हम बिहार में बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पलायन को खत्म कर, अपराध मुक्त बिहार बनाना चाहते हैं। बिहार को नंबर 1 बनाना चाहते हैं। बिहार में 20 साल से नीतीश जी की सरकार है और केंद्र में 11 साल से नरेंद्र मोदी हैं। उसके बाद भी मधुबनी और दरभंगा में तीन चीनी मिलों को बंद कर दिया गया। मुझे जैसे ही मौका मिलेगा- मैं चीनी मिल चालू कराऊंगा।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें

'लालू, सोनिया अपने बेटों को CM, पीएम बनाना चाहते हैं'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, 'लालू जी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। लेकिन दोनों पद खाली नहीं हैं!'

शाह ने बीजेपी की 25 वर्षीय उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा, 'हमने मैथिली ठाकुर को टिकट दिया, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। क्या आरजेडी या कांग्रेस में ऐसा हो सकता है?' उन्होंने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। 

बीजेपी के वादे

शाह ने दरभंगा के लिए मेट्रो रेल, AIIMS और एयरपोर्ट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार के 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया, मखाना बोर्ड बनाया और 125 यूनिट बिजली मुफ्त की। पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध को कायम रखने का वादा करते हुए चेतावनी दी, 'अगर लालू सत्ता में आए तो पीएफ़आई के लोग जेल से बाहर आ जाएंगे।' साथ ही मिथिला में मां सीता मंदिर बनाने और राम सर्किट से जोड़ने की योजना बताई।