'वोट चोरी' पर अब और बड़ा धमाका होगा! राहुल गांधी ने कहा है कि 'वोट चोरी' के एटम बम के बाद अब 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है। हाइड्रोजन बम का असर एटम बम से सैकड़ों या हजारों गुना अधिक शक्तिशाली हो सकता है। इसका साफ़ मतलब है कि 'वोट चोरी' पर उनके पहले के खुलासे से कहीं ज़्यादा बड़ा खुलासा होगा। राहुल का यह नया धमाका बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर आया है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो कह दिया कि 'नरेंद्र मोदी को चोरी करने की आदत है। कभी वो आपका पैसा चोरी करते हैं, तो कभी वोट चोरी करते हैं।'
'एटम बम' देख लिया, अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आएगा: राहुल
- बिहार
- |
- 1 Sep, 2025
क्या मतदाता सूची में गड़बड़ियों का और बड़ा खुलासा होने वाला है? राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान क्यों कहा कि अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है?

'एटम बम' देख लिया, अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आएगा: राहुल गांधी
बिहार की राजधानी पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौक़े पर आयोजित रैली में कांग्रेस ने ये आरोप लगाए। यह यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी। यह 25 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर का सफर तय कर 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में ख़त्म हुई। इस यात्रा का मक़सद मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ियों और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जनता को जागरूक करना था। समापन रैली में राहुल गांधी ने कहा, "महादेवपुरा में हमने ‘वोट चोरी’ का ‘एटम बम’ फोड़ा था। अब बीजेपी के लोग सुन लें, उससे भी बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है। जब यह फटेगा तो नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”