'वोट चोरी' पर अब और बड़ा धमाका होगा! राहुल गांधी ने कहा है कि 'वोट चोरी' के एटम बम के बाद अब 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है। हाइड्रोजन बम का असर एटम बम से सैकड़ों या हजारों गुना अधिक शक्तिशाली हो सकता है। इसका साफ़ मतलब है कि 'वोट चोरी' पर उनके पहले के खुलासे से कहीं ज़्यादा बड़ा खुलासा होगा। राहुल का यह नया धमाका बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर आया है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो कह दिया कि 'नरेंद्र मोदी को चोरी करने की आदत है। कभी वो आपका पैसा चोरी करते हैं, तो कभी वोट चोरी करते हैं।'