क्या मतदाता सूची में गड़बड़ियों का और बड़ा खुलासा होने वाला है? राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान क्यों कहा कि अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है?
'एटम बम' देख लिया, अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आएगा: राहुल गांधी
'वोट चोरी' पर अब और बड़ा धमाका होगा! राहुल गांधी ने कहा है कि 'वोट चोरी' के एटम बम के बाद अब 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है। हाइड्रोजन बम का असर एटम बम से सैकड़ों या हजारों गुना अधिक शक्तिशाली हो सकता है। इसका साफ़ मतलब है कि 'वोट चोरी' पर उनके पहले के खुलासे से कहीं ज़्यादा बड़ा खुलासा होगा। राहुल का यह नया धमाका बिहार में
'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर आया है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो कह दिया कि 'नरेंद्र मोदी को चोरी करने की आदत है। कभी वो आपका पैसा चोरी करते हैं, तो कभी वोट चोरी करते हैं।'
बिहार की राजधानी पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौक़े पर आयोजित रैली में कांग्रेस ने ये आरोप लगाए।
यह यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी। यह 25 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर का सफर तय कर 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में ख़त्म हुई। इस यात्रा का मक़सद मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ियों और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जनता को जागरूक करना था। समापन रैली में राहुल गांधी ने कहा, "महादेवपुरा में हमने ‘वोट चोरी’ का ‘एटम बम’ फोड़ा था। अब बीजेपी के लोग सुन लें, उससे भी बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है। जब यह फटेगा तो नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”
राहुल का ‘एटम बम’ वाला धमाका
राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी’ के सबूतों को ‘एटम बम’ करार दिया था। उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई हैं। उन्होंने कहा था, “हमने छह महीने तक जांच की। हमारे पास जो सबूत हैं, वे 100 प्रतिशत पुख्ता हैं। जब यह ‘एटम बम’ फटेगा, तो चुनाव आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।”
राहुल ने विशेष रूप से महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को जीत मिली, लेकिन विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टियां हार गईं। उन्होंने दावा किया कि पांच महीनों में एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए जो सभी बीजेपी के पक्ष में गए। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ करार देते हुए राहुल गांधी से ठोस सबूत या शपथ-पत्र मांगा है। आयोग ने कहा कि यदि वे अपने दावों को सिद्ध नहीं कर पाए, तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
राहुल ने बिहार की जनता की तारीफ करते हुए कहा, “बिहार ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। आज बच्चे-बच्चे की जुबान पर ‘वोट चोर’ का नारा है। बिहार ने पूरे देश में यह संदेश फैलाया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।”
खड़गे का तंज: ‘मोदी की चोरी की आदत’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली में बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी को चोरी करने की आदत है। कभी वो आपका पैसा चोरी करते हैं तो कभी वोट चोरी करते हैं। यह लोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।' खड़गे ने मतदाता सूचियों में हेरफेर को संविधान पर हमला करार दिया और कहा कि बिहार की जनता इस साजिश को नाकाम कर देगी।
खड़गे ने यह भी कहा, 'चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। यह संवैधानिक संस्था की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। हमारी मांग है कि मतदाता सूचियों को पारदर्शी बनाया जाए और विपक्ष को ऑडिट करने का अधिकार दिया जाए।'
विपक्षी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
पटना में हुई इस रैली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कई बड़े नेता शामिल थे। रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाकपा के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एम.ए. बेबी और शिवसेना यूबीटी के संजय राउत जैसे नेता शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान भी यात्रा में शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार लोकतंत्र की जननी है। यह वही धरती है, जहां से जेपी आंदोलन शुरू हुआ था। आज हम फिर से लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं। बीजेपी और मोदी का झूठ अब नहीं चलेगा।'
विपक्ष की रणनीति
राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी से आजादी’ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत वे देशभर में मतदाता सूचियों की जांच और जागरूकता अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा, 'हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और अब बिहार में हमने बीजेपी की चोरी को पकड़ा है। जल्द ही पूरे देश को इसकी सच्चाई पता चलेगी।'
कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने दावा किया कि यह मुद्दा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा। तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की जनता जाग चुकी है। हम एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे।'
बीजेपी का हमला
बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस हार के बाद बहाने बना रही है। बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने दो दिन पहले ही कहा था, "कांग्रेस ने 60 साल तक देश में ‘वोट की डकैती’ की। अब जब जनता ने उन्हें नकार दिया है, तो वे चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची से जिन नामों को हटाया गया है, वे घुसपैठियों और मृत व्यक्तियों के हैं।
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है। वोटर अधिकार यात्रा में 'वोट चोरी' के ‘हाइड्रोजन बम’ की चेतावनी ने विपक्षी गठबंधन को एकजुट करने और चुनाव आयोग व बीजेपी पर दबाव बनाने का काम किया है। अब नज़र इस पर है कि राहुल गांधी आख़िर नये खुलासे कब करेंगे और यह कितना बड़ा असर करेगा?