छठ पूजा पर बिहार जाने वालों की लालसा इस बार एक कठोर संघर्ष में बदल गई है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, हैदराबाद जैसे शहरों से बिहार लौटने वाले लाखों यात्री ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए तरस रहे हैं। ट्रेनें क्षमता से 200% भरी हुई हैं, जहां लोग दरवाजों पर लटककर, छतों पर चढ़कर या यहां तक कि टॉयलेट में बैठकर 36 घंटे का सफर तय करने को मजबूर हैं। मोदी सरकार ने छठ पूजा पर 12000 ट्रेनें चलाने का दावा किया था लेकिन अब उस पर सवाल खड़े हो गए हैं। केंद्र सरकार के 12,000 स्पेशल ट्रेनों के ऐलान के बावजूद जमीन पर हालात बदतर ही नजर आ रहे हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पर इसे 'एनडीए की धोखेबाज नीतियों का जीता-जागता सबूत' करार दिया है। आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है।
बिहार में छठ के लिए 12000 ट्रेनें कहां हैं, राहुल गांधी का सवाल, तेजस्वी का हमला
- बिहार
- |

- |
- 25 Oct, 2025

बिहार के प्रमुख त्यौहार छठ पूजा पर लाखों यात्रियों को ट्रेन टिकटों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि मोदी सरकार 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का दावा कर रही थी। नेता विपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने शनिवार को सरकार पर जबरदस्त हमला किया।

छठ पर बिहार जाने वाली ट्रेन का हाल देखिए





















