बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों के जवाब में महागठबंधन के दल कांग्रेस और आरजेडी भी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। पश्चिमी चंपारण की रैली में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में मोदी का पुतला जलाने का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी कृषि क़ानूनों के जरिये किसान के खेतों पर हमला कर रहे हैं। दूसरी ओर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गोपालगंज, सीवान और सारण के दौरे पर हैं।
राहुल बोले- रोज़गार पर झूठ बोलते हैं मोदी-नीतीश
- बिहार
- |
- 1 Nov, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों के जवाब में महागठबंधन के दल कांग्रेस और आरजेडी भी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।

बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि राज्य के युवाओं को काम के लिए महानगरों की ओर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में कोई कमी नहीं है बल्कि कमी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में है। मोदी ने इन दोनों नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।