'वोटर अधिकार यात्रा' में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त पर मंगलवार को फिर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी के बीच सांठगांठ चल रही है, जिसके तहत 'वोट चोरी' की जा रही है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि यदि इंडिया गठबंधन बिहार और केंद्र में सत्ता में आता है तो वह इन आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
वोटर अधिकार यात्रा: चुनाव आयोग-बीजेपी सांठगांठ से 'वोट चोरी' हुई- राहुल
- बिहार
- |
- 19 Aug, 2025
वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी की सांठगांठ से वोट चोरी हुई। जानें राहुल ने क्या कहा और विपक्ष की अगली रणनीति।

वोटर अधिकार यात्रा: चुनाव आयोग-बीजेपी सांठगांठ से 'वोट चोरी' हुई- राहुल
राहुल गांधी ने यह बयान नवादा के भगत सिंह चौक पर आयोजित एक सभा में दिया, जहां वह राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ मौजूद थे। यह सभा बिहार में 16 दिनों तक चलने वाली 1300 किलोमीटर की 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन आयोजित की गई थी। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई और इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ होगा। यात्रा का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची में कथित हेरफेर और 'वोट चोरी' के खिलाफ जनता को जागरूक करना है।