'वोटर अधिकार यात्रा' में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त पर मंगलवार को फिर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी के बीच सांठगांठ चल रही है, जिसके तहत 'वोट चोरी' की जा रही है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि यदि इंडिया गठबंधन बिहार और केंद्र में सत्ता में आता है तो वह इन आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।