बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने बिहार के लोगों को आगाह किया कि बीजेपी हरियाणा की तरह बिहार में भी उनके वोट की चोरी की कोशिश करेगी। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख फर्जी वोटों को 'सबूत' बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को कुचल रहे हैं। राहुल ने दावा किया कि बीजेपी अब बिहार में भी यही 'चुनाव चोरी' का खेल खेलने की साजिश रच रही है, लेकिन बिहार के युवा और जेन जेड को संविधान की रक्षा करनी होगी।

राहुल गांधी ने पुर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। जिनके वोट काटे गए, उनमें महागठबंधन के वोटर शामिल थे। आप सभी को पोलिंग बूथ पर सावधान रहना है। बीजेपी के लोग 'चुनाव चोरी' करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार के युवाओं और जेन जेड को संविधान की रक्षा करनी है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें चुनाव चोरी करने वालों को रोकना है और ये हमारी जिम्मेदारी है।
ताज़ा ख़बरें

बीजेपी-ईसीआई जवाब नहीं दे रहे: राहुल

राहुल ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए विस्तार से 'वोट चोरी' की साजिश का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा, "मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'एच फाइल्स' के जरिए हरियाणा में 'वोट चोरी' के ठोस सबूत दिए। मैंने दिखाया कि कैसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर 'वोट चोरी' कर रहे हैं। मैंने ऐसे सबूत दिए, जिसका जवाब न बीजेपी दे पा रही है और न चुनाव आयोग। हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया है। वोटर लिस्ट में एक महिला का चेहरा 200 बार से ज़्यादा आता है। बीजेपी के नेता उत्तर प्रदेश से हरियाणा में जाकर फर्जी वोट करते हैं। ब्राजील की एक महिला के नाम पर हरियाणा में 22 वोट दिए गए हैं।"

बता दें कि राहुल ने बुधवार को दावा किया था कि हरियाणा में कुल 25 लाख फर्जी वोट थे, जिसमें 5 लाख 21 हज़ार 619 डुप्लिकेट वोटर, 93 हज़ार 174 अमान्य पते वाले वोटर और 19 लाख 26 हज़ार 351 बल्क वोटर शामिल हैं। राहुल ने कहा था, "हरियाणा में हर आठवें वोटर पर सवाल है- यह 12.5 प्रतिशत है। एग्जिट पोल और आंतरिक सर्वे में कांग्रेस की भारी जीत की भविष्यवाणी थी, लेकिन 'ऑपरेशन सरकार चोरी' के तहत बीजेपी ने इसे पलट दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वोटिंग के दो दिन बाद कहा था कि 'व्यवस्था' हो गई है- यह क्या व्यवस्था थी?" उन्होंने पोस्टल बैलट में असामान्य पैटर्न का भी जिक्र किया, जहां बूथ वोटिंग के उलट परिणाम आए।

राहुल ने कहा,
चुनाव आयोग के पास डुप्लिकेट वोटर ढूंढने का सॉफ्टवेयर है, लेकिन वे इसे चलाने से इनकार कर रहे हैं क्योंकि वे बीजेपी की मदद कर रहे हैं।
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता

प्रियंका गांधी का भी 'वोट चोरी' पर हमला

इसी बीच, एक अन्य रैली में कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बिहार की जनता से 'वोट चोरी' के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी 'चुनाव चोरी' कर रहे हैं, वोट काट रहे हैं। ऐसे में आप कब तक चुप रहेंगे? बीजेपी-जेडीयू के लोग पैसे देकर वोट खरीदना चाहते हैं। अगर वो पैसा दे रहे हैं, तो ले लो.. लेकिन आप अपना वोट अपने परिवार के भविष्य के लिए दो, क्योंकि 20 साल में इन्होंने कोई काम नहीं किया।"

प्रियंका ने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा, "बीजेपी ने हरियाणा में पूरी सरकार चोरी कर ली। वहां 25 लाख फर्जी वोट पाए गए। ऐसी 'वोट चोरी' से आपके अधिकार छीने जाते हैं। इससे वो संविधान कमजोर होता है, जिसके लिए महात्मा गांधी जी लड़े, मेरे परिवार के लोग शहीद हुए। इसलिए आप बिहार में एक ऐसी सरकार बनाइए, जो महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों के लिए काम करे- 'वोट चोरी' न करे।" 
बिहार से और ख़बरें

चुनाव आयोग पर हमला

प्रियंका ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग का खेल देखिए। एक विदेशी महिला की फोटो वोटर लिस्ट में डालकर फर्जी वोट डलवा दिए। बिहार की महिलाओं का वोट काट रहे हैं और विदेशी महिला को वोटर लिस्ट में जगह दे रहे हैं। ऐसा है हमारा चुनाव आयोग।" उन्होंने चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारियों—ज्ञानेश कुमार, एस.एस. संधू और विवेक जोशी—का नाम लेते हुए कहा, "ये चुनाव आयोग के सबसे ऊंचे अधिकारी हैं, जो देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ये तीन लोग आपके अधिकार छीन रहे हैं। इनके नाम याद कर लीजिए। इनको पद और आयोग के पीछे छिपने मत दीजिए। जो लोग देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, उन्हें देश भूलेगा नहीं।"

बीजेपी का पलटवार

'वोट चोरी' के राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'राहुल गांधी का यह बकवास निराधार है। वे चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर अपनी असफलताओं को छिपा रहे हैं और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम कर रहे हैं।' हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी कहा कि राहुल के दावों पर विस्तृत जवाब जल्द दिया जाएगा।