बिहार की सियासत में आने वाले 2 से 3 दिन बेहद अहम हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ अपने सियासी रिश्ते खत्म कर सकते हैं। ऐसी भी खबर है कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है। नीतीश कुमार ने मंगलवार को जेडीयू के विधायकों, सांसदों और विधान परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाई है।
नीतीश ने की सोनिया से बात, महागठबंधन संग सरकार बनाएगा जेडीयू?
- बिहार
- |
- 8 Aug, 2022
बिहार की राजनीति में यह साफ है कि नीतीश कुमार जिस ओर जाएंगे सरकार उसी की बनेगी। तो क्या नीतीश कुमार महागठबंधन की ओर जा रहे हैं और अब जेडीयू के एनडीए छोड़ने का औपचारिक एलान होना बाकी है।

खबरों के मुताबिक अब बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन का टूटना लगभग तय हो चुका है।
तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच आरजेडी और जेडीयू ने सोमवार को ही अपने विधायकों की अलग-अलग बैठक पटना में बुलाई। नीतीश सरकार में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने भी अपने विधायकों के साथ बैठक की है।