बिहार की सियासत में आने वाले 2 से 3 दिन बेहद अहम हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ अपने सियासी रिश्ते खत्म कर सकते हैं। ऐसी भी खबर है कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है। नीतीश कुमार ने मंगलवार को जेडीयू के विधायकों, सांसदों और विधान परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाई है।