अपने नेताओं के बयानों के कारण राष्ट्रीय फलक पर मुसीबतों से जूझ रही कांग्रेस बिहार में अपने सहयोगी दल आरजेडी के सामने अड़ती दिख रही है। बिहार में दो सीटों- कुशेश्वर आस्थान और तारापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं।
दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। आरजेडी की ओर से दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने पर कांग्रेस ने नाराज़गी जताई थी।
कांग्रेस ने पहले ही एलान किया था कि कुशेश्वर आस्थान सीट पर वह चुनाव लड़ेगी। उसका कहना था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट महागठबंधन के सीट बंटवारे में उसके खाते में गई थी।
























.jpg&w=3840&q=75)


