राजद ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें 24 जनवचन को शामिल किया है। ये 24 जनवचन जनता को किए गए 24 वादे हैं। राजद ने कहा है अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह इन्हें पूरा करेगा।