बिहार में पुल चोरी का मामला जितना अजीबोगरीब है उतनी ही अजीबोगरीब अब उस चोरी की कहानी सामने आ रही है।
बिहार पुल चोरी की रिपोर्ट लिखाने वाला एसडीओ ही आरोपी निकला, गिरफ़्तार
- बिहार
- |
- 11 Apr, 2022
बिहार के सिंचाई विभाग के अधिकारी होने का दिखावा करने वाले चोरों के एक गिरोह ने बिहार के रोहतास में अमियावर गाँव से पुल की सार्वजनिक रूप से चोरी कर ली।

पुल चोरी हो गया! इस चोरी की जिस अधिकारी ने रिपोर्ट दी अब वही आरोपी निकला। उस सरकारी अधिकारी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। गिरफ़्तार अधिकारी कोई और नहीं बल्कि राज्य के जल संसाधन विभाग के एक उपमंडल अधिकारी यानी एसडीओ ही है। वह उन आठ गिरफ्तार लोगों में से एक हैं जिनको रविवार को पकड़ा गया। चोरी करने के आरोपी और चोरी का तरीक़ा ऐसा है कि सोशल मीडिया पर लोग इसको साझा कर टिप्पणी कर रहे हैं।