loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/उत्कर्ष सिंह/ वीडियो ग्रैब

बिहार पुल चोरी की रिपोर्ट लिखाने वाला एसडीओ ही आरोपी निकला, गिरफ़्तार

बिहार में पुल चोरी का मामला जितना अजीबोगरीब है उतनी ही अजीबोगरीब अब उस चोरी की कहानी सामने आ रही है। 

पुल चोरी हो गया! इस चोरी की जिस अधिकारी ने रिपोर्ट दी अब वही आरोपी निकला। उस सरकारी अधिकारी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। गिरफ़्तार अधिकारी कोई और नहीं बल्कि राज्य के जल संसाधन विभाग के एक उपमंडल अधिकारी यानी एसडीओ ही है। वह उन आठ गिरफ्तार लोगों में से एक हैं जिनको रविवार को पकड़ा गया। चोरी करने के आरोपी और चोरी का तरीक़ा ऐसा है कि सोशल मीडिया पर लोग इसको साझा कर टिप्पणी कर रहे हैं।

यह मामला बिहार के रोहतास ज़िले में नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का है। एक नहर पर 60 फुट का पुल था जो कि इस्तेमाल में नहीं था। रिपोर्टों में कहा गया है कि 1972 के आसपास लोहे का पुल बनाया गया था। चोरों ने तीन दिन में क़रीब 500 टन वजन के लोहे का पुल ही गायब कर दिया। लेकिन तब ग्रामीणों को लगा कि चूँकि यह पुल इस्तेमाल में नहीं था तो विभाग इसे वापस ले जा रहा होगा। 

ताज़ा ख़बरें

अब आरोप लग रहा है कि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही पुल को कटवाया गया और गाड़ियों में भरकर लोहे को ले जाया गया। यह चोरी भी दिनदहाड़े हुई। 

पुल के गायब होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी आशीष भारती ने कहा, 'हमने पुल की चोरी के मामले में जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ अधिकारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।' पुलिस का कहना है कि इसने घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर, क़रीब 247 किलोग्राम चोरी के लोहे के चैनल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

बिहार से और ख़बरें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जिस दिन पुल को तोड़ने का काम शुरू हुआ उस दिन उप-मंडल अधिकारी ने चोरी के आरोप से बचने के लिए कथित तौर पर बीमार होने का बहाना बनाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब पुल को अलग किया जा रहा था तब एक सरकारी इंजीनियर भी मौजूद था।

चोर जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर और कारों के साथ पहुंचे और तीन दिनों में 50 साल पुराने लोहे के पुल को लेकर गायब हो गए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें