बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक दलों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर चल रही लड़ाई और तेज हो सकती है। सरकार चला रहे एनडीए गठबंधन और विपक्षी महागठबंधन दोनों में शामिल बड़े दल अपने लिए ज़्यादा सीटें चाहते हैं और इस पर पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में छोटे दलों के सामने मुश्किलें ज़्यादा हैं और अब इतना वक्त भी नहीं बचा है कि वे खुद के दम पर चुनाव में जा सकें।