सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री अब सीबीआई सुलझाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब सीबीआई हरकत में है। सोशल मीडिया से लेकर अख़बारों की सुर्खियों में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर लंबी-चौड़ी बहस जारी है। सबसे ज़्यादा सरगर्मी सियासी गलियारे में है। बिहार में सुशांत सिंह राजपूत मामले की जाँच सीबीआई करे, सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले को लेकर राजनीति चरम पर है। सभी दलों में इस बात का श्रेय लेने की होड़ मची है। हर दल अपनी पीठ थपथपा रहा है। सभी यही कह रहे हैं कि उसी के प्रयास से सुप्रीम कोर्ट ने इतना बड़ा फ़ैसला लिया। क्या सचमुच सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की होड़ मची है। क्या सचमुच यह बिहार की अस्मिता से जुड़ा सवाल है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल एक ही राग अलाप रहे हैं। राजनीति के जानकार तो कहते हैं कि असल में सारी बेचैनी वोट की राजनीति साधने को लेकर है।
क्या सुशांत सिंह राजपूत केस ही चुनाव जिताएगा?
- बिहार
- |
- |
- 20 Aug, 2020

क्या सचमुच सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की होड़ मची है। क्या सचमुच यह बिहार की अस्मिता से जुड़ा सवाल है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल एक ही राग अलाप रहे हैं। या सारी बेचैनी वोट की राजनीति साधने को लेकर है।