बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करने वाले बीजेपी नेता सुशील मोदी के ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को एक ऑडियो जारी कर बिहार की सियासत में खलबली मचा दी थी। इस ऑडियो में उन्होंने कथित रूप से लालू प्रसाद यादव की आवाज़ होने का दावा किया था।