नीट पेपर लीक मामले में बिहार में बीजेपी और आरजेडी ने आरोपियों से संबंध होने के आरोप एक दूसरे पर लगाए हैं। बीजेपी ने जिस अधिकारी के हवाले से आरोपियों से तेजस्वी यादव से संबंध बताए हैं, उस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी का दो टूक बयान आया है। उन्होंने कहा है कि यदि उनके निजी सचिव ने ग़लती की है तो उनसे पूछताछ कर उन्हें गिरफ़्तार कर लीजिए। इसके साथ ही उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि एक आरोपी के साथ सम्राट चौधरी की जो तस्वीर आई है उसपर कोई बयान क्यों नहीं आ रहा है।
पीएस को गिरफ़्तार कर लें, पर आरोपी साथ सम्राट की तस्वीर पर क्या बोलेंगे: तेजस्वी
- बिहार
- |
- 21 Jun, 2024
कथित तौर पर नीट पेपर लीक मामले में पूरे देश में मचे बवाल के बीच बिहार में सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं। जानिए, अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाया है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पर्सनल सेक्रेटरी की भूमिका पर सवाल खड़े किए जाने के बाद अपना बयान दिया है। एक दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक कराने वाले आरोपियों के लिए तेजस्वी यादव के पीएस यानी पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम कुमार ने ही कमरों की बुकिंग करवाई थी।