नीट पेपर लीक मामले में बिहार में बीजेपी और आरजेडी ने आरोपियों से संबंध होने के आरोप एक दूसरे पर लगाए हैं। बीजेपी ने जिस अधिकारी के हवाले से आरोपियों से तेजस्वी यादव से संबंध बताए हैं, उस मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी का दो टूक बयान आया है। उन्होंने कहा है कि यदि उनके निजी सचिव ने ग़लती की है तो उनसे पूछताछ कर उन्हें गिरफ़्तार कर लीजिए। इसके साथ ही उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि एक आरोपी के साथ सम्राट चौधरी की जो तस्वीर आई है उसपर कोई बयान क्यों नहीं आ रहा है।