2029 का लोकसभा चुनाव अभी काफ़ी दूर है, लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के अगले पीएम बनने का दावा कर इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे पर स्थिति साफ़ कर दी है। लेकिन क्या इंडिया गठबंधन के दूसरे दल भी इससे सहमत होंगे? क्या वे अगले चुनाव के लिए पीएम उम्मीदवार के लिए राहुल के नाम पर सहमत होंगे? यदि ऐसा है तो 2024 के चुनाव में राहुल के नाम पर सहमति क्यों नहीं बन पाई थी?
राहुल अगले चुनाव में बनेंगे पीएम- तेजस्वी; क्या पूरा इंडिया गठबंधन सहमत होगा?
- बिहार
- |
- 19 Aug, 2025

राहुल अगले चुनाव में बनेंगे पीएम- तेजस्वी
इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लें कि आख़िर राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को राहुल गांधी के नाम को लेकर क्या कहा है। तेजस्वी ने नवादा में आयोजित एक रैली में दावा किया कि अगले लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बयान कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन नवादा जिले में आयोजित एक सभा के दौरान दिया गया। इसमें तेजस्वी ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को 'पुरानी और खटारा' करार देते हुए इसे उखाड़ फेंकने और युवा पीढ़ी को सत्ता सौंपने की बात कही।