बिहार विधानसभा चुनाव में मोदी, नीतीश जैसे अनुभवी सियासतदानों के सामने डटकर खड़े लालू के लाल तेजस्वी यादव अपने एक बयान को लेकर घिर गए हैं। लालू-राबड़ी राज में जाति आधारित राजनीति करने के आरोप झेल चुकी आरजेडी तेजस्वी के बयान के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी है लेकिन आने वाले दिनों में देखना होगा कि इस बयान का क्या असर होगा। पहले पढ़िए बयान।
बिहार: तेजस्वी के ‘बाबू साहब’ वाले बयान पर बवाल
- बिहार
- |
- 27 Oct, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में मोदी, नीतीश जैसे अनुभवी सियासतदानों के सामने डटकर खड़े लालू के लाल तेजस्वी यादव अपने एक बयान को लेकर घिर गए हैं।

रोहतास में सोमवार को एक चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘लालू जी का जब राज था तो ग़रीब सीना तानकर बाबू साहब के सामने बैठता था।’ तेजस्वी की चुनावी रैलियों में उमड़ रही भीड़ से परेशान नीतीश कुमार ने उनके इस बयान को तुरंत लपक लिया और हमला बोल दिया। नीतीश ने एक चुनावी सभा में कहा, ‘इस तरह के लोग किसी को अपना नहीं मानते हैं, ये सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं।’