कथित जमीन के बदले नौकरी घाटाले में सीबीआई व ईडी की कार्रवाइयों के बाद किए जा रहे दावों को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ईडी छापों के बाद जिस तरह से करोड़ों रुपये मिलने के दावे किए जा रहे हैं, उससे अमित शाह जैसे डाइरेक्टर या जो भी स्क्रिप्ट राइटर हो, उनको अब बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सब कार्रवाइयों में एक तरह के ही डायलॉग होते हैं, लेकिन कुछ ठोस सामने आता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार भी जो 600 करोड़ रुपये मिलने के दावे किए जा रहे हैं, ठेंगा मिला है उन्हें।
करोड़ों नहीं, मेरे यहाँ ठेंगा मिला है; स्क्रिप्ट राइटर बदल ले बीजेपी: तेजस्वी
- बिहार
- |
- 13 Mar, 2023
कथित ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में हाल की कार्रवाइयों को लेकर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह पर निशाना साधते हुए क्यों कहा कि उन्हें अब डायलॉग बदल लेना चाहिए?

प्रवर्तन निदेशालय के इस दावे का ज़िक्र करते हुए कि उन्होंने हाल के छापे में 600 करोड़ रुपये से अधिक के अपराधों की कार्यवाही का पता लगाया है, तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें हमारे यहाँ कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने ईडी को उस सूची को सार्वजनिक करने की मांग की जो उनके घर से मिले सामानों की सूची बनाई गई है।