बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और आरजेडी के कुछ अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। मलिक की रविवार को पूर्णिया जिले में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 37 साल के शक्ति मलिक महादलित समाज के नेता थे।
तेजस्वी ने नीतीश से कहा- शक्ति मलिक की हत्या मामले में हो सीबीआई जांच
- बिहार
- |
- 8 Oct, 2020
विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू द्वारा शक्ति मलिक की हत्या को मुद्दा बनाए जाने के बाद आरजेडी फंसती दिख रही है।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू द्वारा इस मामले को मुद्दा बनाए जाने के बाद आरजेडी फंसती दिख रही है। लेकिन तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर ख़ुद पर बढ़ रहे राजनीतिक दबाव को कम करने की कोशिश की है।