बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कई दोहरे वोटर कार्ड वाले नेताओं के सबूत पेश किए। बिहार एसआईआर पर चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव ने बुरी तरह एक्सपोज कर दिया है। नेता विपक्ष राहुल गांधी के बाद तेजस्वी ही वोट चोरी के सबूत लगातार दे रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति, जनता दल (यूनाइटेड) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने दावा किया है कि दोनों के पास दो-दो मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी कार्ड) हैं और वे दो अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं। इस दावे के समर्थन में तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्क्रीनशॉट साझा किए, जो बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से लिए गए हैं।