चुनाव आयोग के दावों की बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने रविवार को धज्जियां उड़ा दीं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के लोगों के वोटर के रूप में दर्ज होने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने इन खबरों के लिए इस्तेमाल किए गए "सूत्रों" को "मूत्र" (यानी बेकार) करार देते हुए पत्रकारों पर तंज कसा और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए।
तेजस्वी ने बिहार में अवैध वोटरों के दावे को खारिज किया, पूछा- आधार पर चुप्पी क्यों?
- बिहार
- |
- |
- 13 Jul, 2025
Bihar SIR Controversy: RJD नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के कथित नागरिकों को बतौर मतदाता पाए जाने के चुनाव आयोग के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आधार, वोटर कार्ड और राशन कार्ड पर चुप्पी क्यों।

तेजस्वी यादव