बीते दिनों तमिलनाड़ु में बिहार के प्रवासी मजदूरों को पीटे जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में दोनों ही राज्य सरकार ने कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी। बिहार पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में राकेश रंजन, अमन कुमार, मनीष कश्यप और युवराज सिंह को नामजद किया गया था।
अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार जिस वीडियो के बाद यह मामला प्रकाश में आया था उसको मुख्य आरोपी गोपालगंज के रहने वाले राकेश रंजन ने 6 मार्च दो लोगों की मदद से पटना की बंगाली कॉलोनी में शूट किया गया था, जोकि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।