बिहार एसआईआर में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राज्य के सिर्फ़ एक विधानसभा क्षेत्र में ड्राफ़्ट मतदाता सूची में हज़ारों मतदाता ऐसे हैं जो उत्तर प्रदेश के मतदाता के तौर पर पहले से ही दर्ज हैं। द रिपोर्टर्स कलेक्टिव ने एक जाँच रिपोर्ट प्रकाशित की है जो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
SIR: फिर सनसनीखेज केस, बिहार की एक सीट पर यूपी के 5000 संदिग्ध वोटर
- बिहार
- |
- 11 Aug, 2025
बिहार की एक विधानसभा सीट पर उत्तर प्रदेश के 5000 संदिग्ध वोटरों का खुलासा हुआ है। चुनावी पारदर्शिता पर फिर उठे सवाल। जानिए SIR रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला।

फाइल फोटो
इस मीडिया रिपोर्ट की जांच में पाया गया कि बिहार के वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र की नई मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश के 5000 से अधिक दोहरे और संदिग्ध मतदाताओं के नाम शामिल हैं। इनके पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र यानी EPIC नंबर हैं। यह अवैध प्रथा न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की प्रक्रिया को भी कमजोर करती है। इस खुलासे ने कांग्रेस और अन्य गैर-बीजेपी दलों को निर्वाचन आयोग और सत्तारूढ़ दल के खिलाफ हमलावर होने का मौक़ा दे दिया है।