बिहार चुनाव और मतदाता सूची को लेकर विपक्षी दलों ने बुधवार को भारत के चुनाव आयोग के सामने कई कड़े सवाल किए। 11 राजनीतिक दलों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और इसने पूछा कि आख़िर 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' का फ़ैसला अचानक क्यों लिया गया? इसने यह भी पूछा है कि चुनाव आयोग ने यह निर्णय कब और कैसे लिया? इसके साथ ही उन्होंने कई और सवाल किए।
बिहार मतदाता सूची पर 11 पार्टियों ने ECI से पूछे 5 बड़े सवाल; क्या जवाब मिलेंगे?
- बिहार
- |
- 2 Jul, 2025
बिहार की मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर 11 राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से 5 अहम सवाल पूछे हैं। जानिए क्या हैं ये सवाल और चुनाव आयोग का रुख क्या हो सकता है।

दरअसल, प्रतिनिधिमंडल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और मतदाता सूची में संशोधन को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के साथ गहन चर्चा की। इस डेलीगेशन में क़रीब 20 नेता शामिल थे और बैठक लगभग 3 घंटे तक चली। इस मुलाक़ात के दौरान विपक्षी नेताओं ने मतदाता सूची में संशोधन और निर्वाचन आयोग के नियमों पर कई सवाल उठाए, जिससे बिहार में आगामी चुनावों को लेकर सियासी माहौल और गर्म हो गया है।