बिहार चुनाव और मतदाता सूची को लेकर विपक्षी दलों ने बुधवार को भारत के चुनाव आयोग के सामने कई कड़े सवाल किए। 11 राजनीतिक दलों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और इसने पूछा कि आख़िर 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' का फ़ैसला अचानक क्यों लिया गया? इसने यह भी पूछा है कि चुनाव आयोग ने यह निर्णय कब और कैसे लिया? इसके साथ ही उन्होंने कई और सवाल किए।