बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की शेयरिंग पर मंगलवार की शाम कोई सहमति बन सकती है। लालू यादव दिल्ली पहुंच गए हैं और दोनों दलों के नेताओं के बीच मंगलवार शाम इसको लेकर एक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सीट बंटवारे पर मुहर लग सकती है।
बिहार में इंडिया गठबंधन के दो सबसे बड़े दल कांग्रेस और राजद के बीच सीटों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं इसके बावजूद सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बनने के कारण अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों दलों के बीच तोलमोल का दौर चल रहा है और इनके बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंदर ही अंदर एक दूसरे से नाराजगी चल रही है।