बिहार के एक ताज़ा चुनावी सर्वे में कहा गया है कि राज्य में एनडीए की सरकार तो वापसी कर सकती है लेकिन सीटें बीजेपी की ज़्यादा आ रही हैं। इस बात ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माथे पर चिंता की लकीरों को गहरा कर दिया है।
बीजेपी के विज्ञापन में मोदी का चेहरा, नीतीश का क्यों नहीं?
- बिहार
- |
- 28 Oct, 2020
तेजस्वी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ और चिराग के पैने सियासी तीरों से घायल नीतीश कुमार इस सर्वे के सामने आने के बाद और बीजेपी के एक ताज़ा क़दम से शायद और परेशान हो सकते हैं।

यह सर्वे एबीपी न्यूज़-सी वोटर का है और इसमें कहा गया है कि जेडीयू को 59-67 और बीजेपी को 73-81 सीटें मिल सकती हैं। युवा तुर्क तेजस्वी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ और चिराग के पैने सियासी तीरों से घायल नीतीश कुमार इस सर्वे के सामने आने के बाद और बीजेपी के एक ताज़ा क़दम से शायद और परेशान हो सकते हैं।