बिहार के गया जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां होम गार्ड भर्ती परीक्षा के दौरान बेहोश हुई 26 वर्षीय महिला के साथ एम्बुलेंस में गैंगरेप किया गया। यह घटना 24 जुलाई को हुई, जब महिला शारीरिक परीक्षण के दौरान बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, जिसमें एम्बुलेंस चालक और तकनीशियन शामिल हैं, को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने बिहार में बढ़ते अपराधों की असलियत सामने ला दी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के प्रति जहां गुस्से का इज़हार किया, वहीं बिहार से एक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ की।