भूपेश बघेल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य, 57 साल के विनोद वर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईडी अफवाहों पर काम कर रही है। मैं 1987 से पत्रकार हूं और कुछ साल पहले राजनीति में आ गया हूं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। मेरे घर की धूल भी मेरे पैरों की है। ईडी का कहना है कि मैं 65 करोड़ रुपये के (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में शामिल हूं। मैं कहना चाहता हूं कि मैंने एक पैसे का भी गलत इस्तेमाल नहीं किया है और आरोप महज कुछ साल पहले छपी एक पत्रिका के काल्पनिक समाचार पर आधारित हैं।'
उन्होंने कहा- “मैंने अपनी पत्नी द्वारा खरीदे गए गोल्ड के एक जेवर को छोड़कर खरीदे गए गोल्ड के सभी बिल प्रस्तुत किए। लेकिन उन्होंने फिर भी यह कहते हुए गोल्ड जब्त कर लिया कि यह साबित करने की जिम्मेदारी मुझ पर है कि मैंने इन बिलों का भुगतान कैसे किया। उन्होंने मेरे बेटे की शादी के दिन उपहार के रूप में हमें जो कैश मिला था, उसे भी लिफाफे सहित कब्जे में ले लिया। यह डकैती है, लूट है…।”