इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ओयम भीम के पिता मंगू ओयम ने बताया कि ''सुरक्षा बलों ने उन्हें एक कोने में खड़ा कर दिया। जैसे ही उनमें से एक ने कहा कि वे जनता के आदमी हैं, उसे गोली मार दी गई। कुछ को पकड़ लिया गया और पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। जब वे लोग शनिवार को लौटे तभी सभी को पता चला कि कौन-कौन मारा गया था।'' भीमा के परिवार में पत्नी और तीन महीने का बेटा है।
जोगा बारसे के भाई बारसे दुला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कहा, ''मेरा भाई तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। मुझे अगले दिन जारी फोटो से भाई की मौत के बारे में पता चला। वह शराबी था और बीमार रहता था। चूंकि वो हमारे साथ रह रहा था, इसलिए मैं यह अच्छी तरह जानता हूं कि वो किसी भी माओवादी ग्रुप का सदस्य नहीं था। मेरे भाई के पास कोई हथियार नहीं था।” जोगा बारसे के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।