चुनाव से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सोमवार को आईईडी विस्फोट हुआ है। कांकेर जिले में हुए इस विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए। घायल बीएसएफ कांस्टेबल की पहचान प्रकाश चंद के रूप में की गई है, जिनके पैरों में चोटें आई हैं।