चुनाव से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सोमवार को आईईडी विस्फोट हुआ है। कांकेर जिले में हुए इस विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए। घायल बीएसएफ कांस्टेबल की पहचान प्रकाश चंद के रूप में की गई है, जिनके पैरों में चोटें आई हैं।
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सली हमले में BSF कांस्टेबल, पोलिंग एजेंट घायल
- छत्तीसगढ़
- |
- 29 Mar, 2025
छत्तीसगढ़ में चुनाव से एक दिन पहले नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाक़े में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जानिए, चुनाव से पहले इस धमाके से क्या असर होगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे रेंगागोंडी गांव के पास हुई, जहां वे राज्य में मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले एक मतदान केंद्र स्थापित करने जा रहे थे।