सोशल मीडिया पर वायरल छत्तीसगढ़ का एक वीडियो सरकारी अस्पतालों की असंवेदनशीलता को दिखाती है। जब अपनों के खोने पर खुद को संभालना भी मुश्किल होता है वैसे हालात में एक व्यक्ति को अस्पताल में मृत उसकी बेटी के साथ यूँ ही छोड़ दिया गया! उसे अपने घर जाने के लिए अपनी बेटी के शव को 10 किलोमीटर कंधे पर ले जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के साथ छत्तीसगढ़ सरकार पर ऐसे ही कई सवाल उठाए जा रहे हैं।