सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया कि वो भय का माहौल न बनाए। अदालत की यह टिप्पणी छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका के संदर्भ में मंगलवार को आई। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोर्ट को बताया कि राज्य के आबकारी विभाग के कई अधिकारियों को धमकी दी गई है अगर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शराब अनियमितताओं में नहीं फंसाया। जस्टिस एस के कौल और जस्टिस ए. अमानुल्लाह की एक बेंच ने इस पर टिप्पणी की कि ईडी डर का माहौल न बनाए।
ईडी छत्तीसगढ़ में भय का माहौल न बनाएः सुप्रीम कोर्ट
- छत्तीसगढ़
- |
- 29 Mar, 2025
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच के संदर्भ में ईडी विवादों में आ गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी भय का माहौल न पैदा करे। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोर्ट में आरोप लगाया कि राज्य के सीएम भूपेश बघेल को फंसाने के लिए राज्य के आबकारी अधिकारियों और उनके परिवारों को धमकी दी जा रही है।

भूपेश बघेल