छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में हुए एक ज़बरदस्त विस्फोट में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मान्डवी मारे गए। उनकी सुरक्षा में साथ चल रहे पाँच जवान भी इस विस्फोट में शहीद हो गए। समझा जाता है कि यह विस्फोट माओवादियों ने किया है।
बस्तर में माओवादी हमला, बीजेपी विधायक मारे गए, पाँच जवान शहीद
- छत्तीसगढ़
- |
- 9 Apr, 2019 
छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में एक विस्फोट में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सुरक्षा बलों के पाँच जवान मारे गए हैं। समझा जाता है कि यह हमला माओवादियों ने किया है। 


































