कांग्रेस ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है। यह फैसला इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए  बेहद अहम माना जा रहा है। आगामी चुनाव को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में एक अहम बैठक की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ में पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए।