सीरीज़- असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है वेब सीरीज़ 'असुर' की कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 29 Mar, 2020

असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड का एक दृश्य।
आज कल बनने वाली लगभग हर सीरीज़ फ़िल्मों को सीधा टक्कर दे रही है और उसी में से एक आई है सस्पेंस और थ्रिलर से भरी सीरीज़ असुर। इसका डायरेक्शन ओनी सेन ने किया है।
डायरेक्टर- ओनी सेन
स्टार कास्ट- अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, ऋद्धि डोगरा, शारिब हाशमी, अमेय वाघ, पवन चोपड़ा, गौरव अरोड़ा
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- वूट सेलेक्ट
शैली- सस्पेंस-थ्रिलर
रेटिंग- 4/5
आज कल बनने वाली लगभग हर सीरीज़ फ़िल्मों को सीधा टक्कर दे रही है और उसी में से एक आई है सस्पेंस और थ्रिलर से भरी सीरीज़ असुर। इसका डायरेक्शन ओनी सेन ने किया है और इसमें अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, शारिब हाशमी लीड रोल में हैं। इस सीरीज़ को गौरव शुक्ला, विनय छावल और निरेन भट्ट ने लिखा है। सीरीज़ की कहानी को पौराणिक कथाओं से आज के जीवन को जोड़कर दिखाया गया है और साथ ही इसमें सीरियल कीलिंग भी दिखाई गई है। तो आइए जानते हैं, क्या है इसकी कहानी-