कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रमाणपत्र जारी करने में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को 25 सितंबर तक निर्णय लेने और इसे सूचित करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने सेंसक बोर्ड से कहा कि आप साहस से फैसला लीजिये कि फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं होना चाहिए।
कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर 25 सितंबर तक फैसला ले सेंसर बोर्डः कोर्ट
- सिनेमा
- |
- 29 Mar, 2025
बाम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को साफ शब्दों में सेंसर बोर्ड से कहा कि वो फिल्म इमरजेंसी को 25 सितंबर तक रिलीज करने या न करने का फैसला ले। फिल्म कंपनी ने इससे पहले 6 सितंबर को फिल्म रिलीज करने की घोषणा की थी लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर रिलीज रुक गई। इसके बाद कंगना रनौत हाईकोर्ट चली गईं।
