loader

बढ़ते विरोध के बाद 'ओपेनहाइमर' से हटाए जाएंगे विवादित सीन 

हॉलीवु़ड के मशहूर निर्देशक क्रिस्‍टोफर नोलन की चर्चित फिल्‍म 'ओपेनहाइमर' बॉक्‍स ऑफिस पर लोकप्रियता के जहां हर दिन नए कीर्तिमान बना रही है वहीं दूसरी ओर भारत में इसका विरोध भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।  फिल्म पर आरोप लग रहा है कि उसने भगवत गीता का अपमान किया है और इससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। 
इसको लेकर विवाद गहराने के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हॉलीवुड की इस‍ फिल्‍म में 'आपत्तिजनक' दृश्यों को नहीं हटाने के लेकर केंद्रीय सेंसर बोर्ड से सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सेंसर बोर्ड को इन दृश्यों को हटाने का निर्देश दिया है। 
फिल्म के विवादित सीन में एक महिला इंटीमेट सीन के दौरान भगवद गीता का पाठ करती हुई दिखाई देती है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेंसर बोर्ड को फटकार लगाते हुए सख्‍त लहजे में पूछा है कि आख‍िर इस सीन को पर्दे पर रिलीज के लिए कैसे पास कर दिया गया? इस सीन को फिल्‍टर क्‍यों नहीं किया गया? सूत्रों के मुताबिक फिल्म के इस सीन को लेकर मंत्री की नाराजगी इस हद तक है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। 
ताजा ख़बरें

तीन दिन में ओपनहाइमर ने कमाए 48.75 करोड़ रुपये

क्रिस्‍टोफर नोलन की फिल्‍म 'ओपेनहाइमर' प्रथम परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। शुक्रवार को यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज हुई थी। रिलिज के साथ ही इस फिल्‍म को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में इस फिल्‍म ने रिलिज के बाद के तीन दिनों में 48.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। 
फिल्म दुनिया भर में इन तीन दिनों में ही 1430 करोड़ रुपये कमा चुकी है। क्रिस्टोफर नोलन  की ओपेनहाइमर ने  रिलिज के बाद पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। यह सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। भारत में इसकी लोकप्रियता तब भी देखी जा रही है जब कई हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और इसे हिंदुत्व पर हमला बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर  #BoycottOppenheimer और #RespectHinduCulture जैसे हैशटेग भी खूब वायरल हो रहे हैं। 
सिनेमा से और खबरें

रिलिज से पहले ही दो लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुक हुए 

क्रिस्टोफर नोलन हॉलीवुड फिल्मों के कितने बड़े ब्रांड हैं और भारत में उनकी फिल्में कितनी लोकप्रिय होती हैं इसे इस बात से समझा जा सकता है कि शुक्रवार को नोलन की फिल्म सिनेमाघरों में रिलिज हुई थी लेकिन उससे पहले गुरुवार को ही इसके टिकट मुश्किल से मिल रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिलिज होने से पहले ही फिल्म के भारत में दो लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे। भारत में एक बड़े तबके को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस फिल्म की लोकप्रियता से यह भी अंदाजा होता है कि हॉलीवुड फिल्मों का भारत में एक बड़ा दर्शक वर्ग है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें